मनी ट्रांसफर (Money transfer)

आइए जानें -आज के आधुनिक युग में डिजिटल भुगतान करने, किसी मित्र परिचित तथा साथ ही किसी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सुविधाजनक डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित भेजना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। आइए जाने मनी ट्रांसफर के प्रकार 

मनी ट्रांसफर के प्रकार 

                                                                     बैंक ट्रांसफर यह पैसों के लेन देन हेतू सबसे पुराना तथा भरोसेमंद तरीका है बैंक द्वारा एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजे जा सकते है इस प्रक्रिया हेतु बैंक हमें NEFT, RTGS, IMPS जैसे विकल्प प्रदान करता है आइए इन्हें विस्तारपूर्वक समझें NEFT (National Electronic Fund Transfer) इसमें पैसे कुछ कुछ देर में या कुछ घंटों में ट्रांसफर होते हैं इसका उपयोग सामान्य लेन देन के लिए होता है ।

 

 

  • IMPS (Immidiate Payment Service) यह सुविधा छोटे पेमेंट हेतु उपयोगी है तथा साथ ही यह त्वरित सुविधा होती है जो 24×7 उपलब्ध रहती है ।
  • मोबाइल वॉलेट paytm, google pay, phone pay जैसे ऐप के माध्यम से भी आप पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  • UPI (Unified Payments Interface) UPI के द्वारा पैसों का ट्रांसफर आसान और सुविधाजनक हो गया है UPI id के द्वारा आप अपने खाते से किसी भी खाताधारक को अथवा किसी भी बैंक में आसानी से पैसे भेज सकते हैं लगभग सभी बैंकों द्वारा upi payment को समर्थन प्राप्त है ।
  • डिजिटल बैंकिंग अपने मोबाइल ऐप के द्वारा की गई पेमेंट डिजिटल पेमेंट कहलाती है जैसे नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग इत्यादि 
  • क्रेडिट और डेबिट कार्ड ये कार्ड मुख्यतः बैंकों द्वारा मुहैया कराई जाती है इन कार्ड्स का उपयोग सिर्फ मनी ट्रांसफर के लिए ही नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग हेतु भी उपयोग की जाती है । यह एक सुरक्षित एवं सुविधाजनक साधन है इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर जैसे बैंक को अतिरिक्त शुल्क देना होता है ।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा देने वाली रिटेल सेवाएं 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) देश की ऐसी संगठन है जो हमें डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करता है तथा साथ ही यह देश में मुक्यतः पेमेंट तथा सेटलमेंट भी करता है NPCI द्वारा विकसित और संचालित पेमेंट सिस्टम ने भुगतान संबंधी समस्याओें से हमें निजात दी है NPCI ने देश के वित्तीय ढांचे में क्रांति ला दी है इसकी मदद से हम पल भर में किसी भी जगह से भुगतान कर सकते हैं।

आइए इनकी सेवाओं को विस्तारपूर्वक देखें 

UPI (Unified Payment Interface) यह एक अत्यधिक लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो मोबाइल के माध्यम से तुरंत पैसों का अदान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है ।

BBPS (Bharat Bill Payment System) यह NPCI द्वारा संचालित होती है जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली, गैस,पानी,तथा फोन की बिल का भुगतान जैसी सेवाओं प्रदान करने के लिए सुविधा दिया जाता है ।

NEFT ( National Electronic Fund Transfer) यह एक त्वरित फंड ट्रांसफर हेतु प्रक्रिया है जो 24*7 सेवा प्रदान करती है

 


111@socialawarenesses.com
111@socialawarenesses.com
Articles: 21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *