गणराज्य का अर्थ

गणराज्य का अर्थ एक ऐसी शासन प्रणाली है जिसमें राज्य का प्रमुख अथवा राज्याध्यक्ष का निर्वाचन होता है यह निर्वाचन उसकी योग्यता व लोकप्रियता के आधार पर होता है ।

यह निर्वाचन जाति , वंश , धर्म , किसी भी समुदाय (भाषाई /नृजातीय) के आधार पर नहीं किया जाएगा ।

गणराज्य के प्रकार 

  1. निरंकुश Despotic Republic
  2. राजशाही Monarchic Republic 
  3. लोकशाही  Monarchic Republic

निरंकुश गणराज्य 

ऐसी शासन प्रणाली जिसमें राज्य का प्रमुख पूरी शक्ति व अधिकार रखता हो तथा जिसमें कानून व संविधान का कोई प्रतिबंध न होता हो निरंकुश गणराज्यों में नागरिकों के अधिकार सीमित होते है तथा अंतिम निर्णय भी राज्य प्रमुख के होते हैं ऐसे शासन में मुख्यतः विपक्ष का दमन होता है या विपक्ष की उपस्थिति नही होती तथा यह शासन प्रणाली स्वतंत्रता, न्याय, समानता के सिद्धांतों से मेल नहीं खाती ।

राजशाही गणराज्य 

राजशाही शासन प्रणाली के अंतर्गत किसी एक व्यक्ति विशेष को ही शक्ति प्राप्त होती थी इसमें कोई विपक्ष नहीं होता था न्याय ,समानता जैसे सिद्धांत राजा के ऊपर अथवा व्यक्ति विशेष पर ही निर्भर रहते थे ।

लोकशाही गणराज्य 

लोकशाही गणराज्य में सत्ता जनता या जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के हाथों में होती है इसमें किसी एक व्यक्ति विशेष को सत्ता में एकाधिकार प्राप्त नहीं होता बल्कि यह सत्ता साझा की जाती है जिससे शक्तियों का विभाजन होता है तथा सत्ता का दुरुपयोग नहीं होता इसके अंतर्गत नागरिकों के लिए न्याय, स्वंतत्रता व उनके अधिकारों की सुरक्षा की जाती है । 

यह एक ऐसी शासन व्यवस्था होती है जो जनता की संप्रभुता ,संविधान और चुनाव प्रक्रिया पर आधारित होती है ।

लोकशाही गणराज्य की विशेषताएं 

  • लोकतंत्र मजबूत
  • विधि का शासन 
  • शांति एवं व्यवस्था
  • राष्ट्र निर्माण
  • योग्यता प्रणाली को मजबूत

लोकशाही गणराज्य की सीमाएं 

  • नीतियों का धीमा क्रियान्वयन होना 
  • अनुशासन का अभाव
  • कर्तव्य पर कम ध्यान 
  • अपव्यय की अधिकता 
  • नीतिगत एकता का अभाव होना इत्यादि 

शासन से आप क्या समझते हैं?(What is Governance ?)

111@socialawarenesses.com
111@socialawarenesses.com
Articles: 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *